Corona काल में Litchi खाना चाहिए कि नहीं, Diabetes Patient लीची खाएं या नहीं | Boldsky

2021-05-27 406

All the fruits that come in season are very beneficial and beneficial. At the same time, diabetes patients have only one option in the consumption of sweet and they are fruits. In this case, the consumption of fruits not only provides them nutrients but also maintains the sugar level in their body. In such a situation, litchi is a treasure of many qualities. It contains high amount of phytochemicals such as saponin, stigmarsterol, epitikin, leucocyanidine, malvidin, glycosides and procyanidins A2, and B2 etc. In addition, lychee leaves, seeds and flowers can all be used. Consumption of this fruit can not only control glucose levels but it also provides you coolness in the summer season. Let's know about the many benefits of litchi in diabetes.

मौसम में आने वाले सभी फल बेहद गुणकारी और फायदेमंद होते हैं। वहीं डायबिटीज के मरीजों के पास तो मीठे के सेवन में भी केवल एक ही विकल्प रह जाता है और वह होते हैं फ्रूट्स। ऐसे में फलों का सेवन ना उन्हे पोषक तत्व प्रदान करता है बल्कि उनके शरीर में शुगर लेवल को भी मेंटेन करके रखते हैं। ऐसे में लिची तो बहुत से गुणों का खजाना होता है। इसके अंदर उच्च मात्रा में फाइटोकेमिकल्स होते हैं जैसे सैपोनिन, स्टिग्मारस्टरोल, एपिटिक्न, ल्कूकोसाइनाइडिन, मालविदिन, ग्लाइकोसाइड और प्रोसायनिडिन ए2, और बी2 आदि। इसके अलावा लीची के पत्ते, बीज और फूलों सभी का उपयोग किया जा सकता है। इस फल के सेवन से ना केवल ग्लूकोज लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है बल्कि यह आपको गर्मी के मौसम में ठंडक भी प्रदान करता है। आइए जानते हैं डायबिटीज में लीची के अनेक फायदों के बारे में।

#CoronaVirusLitchi

Videos similaires